Thursday, June 5, 2014

"यादों में तनवीर" : 8 जून को रायपुर इप्टा का आयोजन

रायपुर। भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा), रायपुरद्वारा आगामी 8 जून को विख्यात रंगकर्मी स्व. हबीब तनवीरकी पांचवीं पुण्यतिथि के अवसरपर एक रंग व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है। प्रेस क्लब सभागारमें सुबह 10.30 बजे आयोजित इस कार्यक्र म में सुप्रसिद्ध फिल्म निर्देशक , कथा-पटकथा लेखक महमूद फारुकी का व्याख्यान होगा। इप्टा रायपुरके अध्यक्ष मिनहाज असद ने जानकारी दी है कि फारुकी सुप्रसिद्ध फिल्म 'पिपली लाइव' के सह निर्देशक एवं पटकथा लेखक हैं। उनकी पत्नी अनुषा रिजवी ने ही इस फिल्म का निर्देशन किया था।
संगीत नाटक अकादमी के प्रतिष्ठित बिस्मिल्लाह खान यूथ अवार्ड के विजेता फारुकी उर्दू की कथा-कथन की शैली दास्ता गोई को 21वीं सदी में पुनर्जीवित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके अलावा स्व हबीब तनवीरकी उर्दू में लिखी आत्मकथा का फारुकी ने अंग्रेजी में अनुवाद भी किया है। उन्होंनेस्व. तनवीर पर एक डाक्यूमेंट्री (डांसिंग एट एटी-हबीब तनवीरका नया थियेटर) का लेखन एवं निर्देश भी किया है। फारुकी ने विभिन्न प्रकाशनों में फिल्म समीक्षाएं,स्तम्भ तथा आठ प्रमुख फिल्म निर्माताओं पर निबंध भी लिखे हैं। कश्मीर पर केंद्रित भारत की पहली फिल्म 'हारुद' के वे सहपटकथा लेखक भी हैं। इप्टा के इस आयोजन में महमूद फारुकी स्व. हबीब तनवीर से जुड़े अपने संस्मरण साझा करेंगे और उनकी विशेषतओं पर प्रकाश डालेंगे।


साभार : नई दुनिया

No comments:

Post a Comment