Friday, April 29, 2016

बेगूसराय में जनोत्सव 2016

ननायक कॉ. चन्द्रशेखर सिंह जन्मशती समारोह के तहत बीहट, बेगूसराय में जनोत्सव 2016 का आयोजन किया जा रहा है.

जनोत्सव 2016 के तहत 26, 27 एवं 28 अप्रैल, 2016 को रंगभूमि नाट्य उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. 26 अप्रैल को रंगभूमि नाट्य उत्सव की शुरुआत चन्द्रशेखर भारद्वाज रंगभूमि (बीहट मध्य विद्यालय) में शाम 4 बजे होगी. 27 एवं 28 अप्रैल को बीहट नगर परिषद् के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक चौपाल के तहत जनसंवाद, गीत-संगीत एवं रंगभूमि नाटकों की प्रस्तुति की जायेगी. रंगभूमि नाट्य उत्सव का उद्घाटन पी. एन. सिंह (निदेशक, दूरदर्शन बिहार) करेंगे. 

इस अवसर पर कुणाल (वरिष्ठ रंगकर्मी), शैलेन्द्र (झारखण्ड इप्टा) एवं निवेदिता (वरिष्ठ पत्रकार) बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगी. रंगभूमि नाट्य उत्सव की शुरुआत से पूर्व दोपहर 3 बजे से जनसंस्कृति मार्च एवं संकल्प का आयोजन किया गया है. 

जनोत्सव 2016 के तहत 30 अप्रैल, 01 एवं 02 मई, 2016 को जन संस्कृति उत्सव का आयोजन कविवर कन्हैया-जनकवि राजनंदन सांस्कृतिक मंच (बीहट मध्य विद्यालय) पर रोज शाम 6 बजे से किया जायेगा. इसके अंतर्गत गीत-संगीत, नृत्य एवं नाटकों की प्रस्तुति की जायेगी. 30 अप्रैल को जन संस्कृति उत्सव का उद्घाटन इप्टा के राष्ट्रीय महासचिव राकेश करेंगे. उद्घाटन समारोह में संजय मिश्रा (सिने अभिनेता), विनीत (सिने व रंग अभिनेता) एवं जावेद अख्तर खां बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगे. 02 मई को समापन समारोह में मुख्य अतिथि अब्दुल बारी सिद्दिकी (संरक्षक मंडल सदस्य, बिहार इप्टा-सह-मंत्री, वित्त विभाग, बिहार सरकार) एवं विशिष्ट अतिथि अंजन श्रीवास्तव (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, इप्टा) होंगे.


01 एवं 02 मई को सुबह 10.30 बजे से ए. बी. बर्धन विचार कक्ष (बीहट मध्य विद्यालय) में जनसंवाद का आयोजन किया गया है. 01 मई को जनसंवाद-1 के तहत रामधारी सिंह 'दिनकर' की रचना "संस्कृति के चार अध्याय" पर चर्चा की जायेगी. चर्चा की शुरुआत प्रो. तरुण कुमार (हिन्दी विभाग, पटना विश्वविद्यालय) और अध्यक्षता आलोक धन्वा करेंगे. 02 मई को जनसंवाद-2 के तहत "हम कैसा देश बनाना चाहते हैं?" विषय पर चर्चा की जायेगी, मुख्य वक्ता नासिरूद्दीन (वरिष्ठ पत्रकार, लखनऊ) होंगे और अध्यक्षता प्रो. विनय कुमार कंठ (पटना विश्वविद्यालय) करेंगे. 

No comments:

Post a Comment