Monday, April 25, 2016

“ ताजमहल का टेण्डर “ से शुरू होगी इप्टा अशोकनगर की बाल एवं किशोर नाट्य कार्यशाला


भारतीय जन नाट्य संघ ( इप्टा ) की अशोकनगर इकाई बच्चों में सांस्कृतिक अभिरुचिओं के परिष्कार तथा रंगकर्म के लिए  पच्चीस दिवसीय  बाल एवं किशोर नाट्य कार्यशाला का आयोजन 1 से 25 मई , 2016 के बीच करने जा रही है | इस तरह की नाट्य  कार्यशालायेँ  जनसहयोग से निःशुल्क शहर के बच्चों के लिए इप्टा आयोजित करती रही  हैं | नाट्य कार्यशाला 12 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के लिए ही होगी | हर साल नेहरू पार्क में होने वाली इस कार्यशाला का स्थान जगह की कमी के कारण इस बार बदला गया है | यह नाट्य कार्यशाला अब संस्कृति गार्डन , मंडी रोड  में होगी जहां पच्चीस दिन लगातार बच्चे नाटक , संगीत , नृत्य , गायन , चित्रकला ,मंचीय उपकरण निर्माण आदि रंगकर्म की अनेक  विधाओं का नियमित अभ्यास करेंगे |

 नाट्यकार्यशाला का उद्घाटन दिनांक 1 मई को जाने-माने कथाकार कैलाश वानखेड़े करेंगे तथा कवि , आलोचक तथा समावर्तन पत्रिका के संपादक डॉ निरंजन श्रोत्रीय विशिष्ट अतिथि होंगे | इसी दिन पूर्ववर्ती नाट्य कार्यशालाओं से जुड़े  बच्चों द्वारा हिन्दी के चर्चित नाटक – “ ताजमहल का टेण्डर “ का मंचन किया जाएगा | श्री अजय शुक्ला के इस नाटक का निर्देशन युवतर रंगकर्मी ऋषभ श्रीवास्तव कर रहे हैं और बीस से ज़ियादा पात्रों के इस पूर्णकालिक नाटक का संगीत भी इप्टा से जुड़े युवा रंगकर्मी सिद्दार्थ शर्मा और आदित्य रूसिया ने तैयार किया है | इसी दिन प्रख्यात चित्रकार पंकज दीक्षित के कविता पोस्टर तथा  बच्चों के नाटको के चित्रों और रंग गतिविधियो पर एकाग्र एक वृहद प्रदर्शनी भी कार्यक्रम स्थल पर लगाई जाएगी |

 इस कार्यशाला में बाहर से भी कुछ रंगकर्मियों को आमंत्रित किया गया है | नाटक के लिए धीरज सोनी ( खैरागढ़ ) तथा प्रवीण नामदेव ( जबलपुर ) पूरे पच्चीस दिन बच्चों के साथ रहेंगे | नृत्य प्रशिक्षण के लिए जबलपुर से इन्द्र पाण्डेय को आमंत्रित किया गया है | कार्यशाला के दरम्यान रंगकर्म की अलग-अलग विधाओं के लिए बच्चों से संवाद स्थापित करने और व्याख्यान हेतु देश और प्रदेश के कुछ विद्वानों को  भी आमंत्रित किया जा रहा है |

अशोकनगर में बच्चों के लिए नाट्यकार्यशाला की शुरूआत 1998 में इप्टा द्वारा की गई थी | तब से लेकर अब तक 11 नाट्य कार्यशालाएं अशोकनागर में हो चुकीं हैं और बच्चों के थियेटर पर यहाँ हो रहे काम को  राष्ट्रीय स्तर पर रेखांकित किया गया है | नाट्य कार्यशाला के लिए बच्चों से आवेदन पत्र भरवाये जा रहे हैं और इन आवेदनों के आधार पर इप्टा की एक चयन समिति बच्चों का चयन करेगी |  

- सीमा राजोरिया 
अध्यक्ष , इप्टा , अशोकनागर

No comments:

Post a Comment