Wednesday, September 6, 2017

गौरी लंकेश की हत्या पर प्रलेस और जलेस मध्यप्रदेश का संयुक्त बयान

बैंगलौर में वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की आज  सरे शाम गोली मारकर की गई हत्या दाभोलकर , पानसरे और कलबुर्गी की हत्याओं की ही अगली कड़ी है । इन तमाम हत्याओं के पीछे एक ही विचार , एक ही विचारधारा और विभिन्न नामों वाले एक ही संगठन की हिंसक सक्रियता है ।

21 वीं सदी की शुरुआत से ही इस हिंसा का वीभत्स रूप खुलते जा रहा है । दुर्भाग्य से अब इस विचार को राजनैतिक समर्थन भी मिलता जा रहा है ।

लोकतंत्र को विफल करने की इन कोशिशों के पीछे धर्मांध राष्ट्रवाद की वह लहर है जिस पर सवार राजनीति इस देश मे फ़ासिस्ट तानाशाही कायम करने का सपना देख रही है ।

यह महादेश इस समय एक त्रासद दुःस्वप्न से भरी रात की ओर धकेला जा रहा है । विवेक की मशाल जलाए रखकर ही इस संघर्ष को हम जीत सकते हैं । और हम यही करेंगे भी ।

मध्यप्रदेश प्रगतिशील लेखक संघ और जनवादी लेखक संघ मध्यप्रदेश एकमत से वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की कठोरतम शब्दों में भर्त्सना करते हैं और कर्नाटक सरकार से हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी तथा त्वरित न्याय की मांग करते हैं ।

राजेन्द्र शर्मा , राजेश जोशी
विनीत तिवारी , मनोज कुलकर्णी

No comments:

Post a Comment